
हर वाहन की खरीद पर खर्च हुए थे 26 लाख
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम प्रशासन की कार्यशैली से लोग तंग आ चुके हैं। महानगर निगम कार्यक्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए यहां के अधिकारियों ने करीब 26 करोड़ रुपए खर्च कर अनेक वाहन खरीदे परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह वाहन मात्र इस्तेमाल नहीं होकर जंग खा रहे हैं।
एक जेट्टिंग मशीन वाहन की कीमत लगभग 26 लाख रुपए के हिसाब से करोड़ों रुपए खर्च कर आठ वाहनों को खरीदा है परन्तु खरीदी के दिन से ही लोगों की सुविधा के लिए इस्तेमाल होने के बजाय ये वाहन महानगर निगम परिसर में खड़े हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह आठ वाहन इस्तेमाल नहीं होने से ऐसे ही खड़े हैं।
सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा उत्तर कर्नाटक ऑटोरिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष शेखरय्या मठपति का कहना है कि जुड़वां शहर की आम जनता की सुविधा के लिए महानगर निगम के अधिकारियों ने हाल ही में जेट्टिंग वाहन खरीदे हैं। जुड़वां शहर की सफाई तथा स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में मलजल निकासी तथा सेप्टिक टैंक की सफाई के उद्देश्य से नए वाहनों को खरीदा गया है।