दपरे महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा
एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत पॉटरी स्टॉल का किया उद्घाटन
हुब्बल्ली. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा कि भारतीय रेल देश को एक सूत्र में पिरोता है। देश के हर गांव, शहर को एक दूसरे से जोड़ता है।
वे शहर के एसएसएस हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन में एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत पॉटरी स्टॉल का किया उद्घाटन कर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत को एक सूत्र में जोडऩे की परम्परा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल ने स्थानीय कुशलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक स्टेशन एक उत्पाद योजना को शुरू किया है। इसमें स्थानीय कुशलकर्मियों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए 15 दिनों तक अस्थाई स्टॉल लगाने का मौका दिया जा रहा है। दपरे ने इससे पूर्व दो उत्पादनों के स्टॉल को लगवाने का मौका दिया था जिससे स्थानीय कुशलकर्मियों को काफी मदद मिली है। यात्री स्टेशनों पर रुकने और सामाने से कारिगरों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस प्रकार के और 15 स्टॉल लगाए जाएंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता तथा स्थानीय कारिगरों से मांग आने पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थाई स्टॉल लगाने का सरकार को प्रस्ताव सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर दपरे हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक अरविंद मालखेडे. प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्रीनिवास राव, वरिष्ठ डीसीएम हरिता एस., खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक एसएस तांबे, सेंट्रल विलेज पॉटरी इंस्टिट्यूट के प्राचार्य विजयेंद्र सिंह, सहायक निदेशक नागेश गोवर्धन, कृष्णा चौगले, प्रभाकर आदि उपिस्थित थे।