अनंतशयनगुड़ी ओवरब्रिज निर्माण में देरी से जनता परेशानविजयनगर जिले के अनंतशयनगुड़ी ओवरब्रिज निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर सांसद ई. तुकाराम को ज्ञापन सौंपते हुए विजयनगर रेलवे उपयोगकर्ता संघ के पदाधिकारी।

विजयनगर रेलवे उपयोगकर्ता संघ ने सांसद ई. तुकाराम को सौंपा ज्ञापन

कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग

होसपेट. विजयनगर जिले के अनंतशयनगुड़ी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से ठप पड़ा है, जिससे स्थानीय नागरिकों, यात्रियों और व्यापारियों को भारी असुविधा हो रही है। इस मुद्दे को लेकर विजयनगर रेलवे उपयोगकर्ता संघ ने सांसद ई. तुकाराम से हस्तक्षेप की मांग की है।

संघ के प्रतिनिधियों ने सांसद की पत्नी एवं संडूर विधायक अन्नपूर्णा तुकाराम के साथ रेलवे परामर्शदाता समिति के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल जैन के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले छह महीनों से कार्य की गति अत्यंत धीमी है, जिससे सडक़ यातायात बाधित हो रहा है। कई स्थानीय निवासियों को सडक़ चौड़ीकरण के लिए मकान छोडऩे के बावजूद अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

संघ ने मांग की कि मुआवजा शीघ्र वितरित कर कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

रेलवे सुविधाओं के विस्तार की मांग

संघ ने सांसद से होसपेट रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्तर तक विकसित करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम्पी जैसे विश्वविख्यात पर्यटन स्थल के कारण देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां आते हैं, ऐसे में स्टेशन का विस्तार आवश्यक है।

वर्तमान में हुब्बल्ली-होसपेट-चेन्नई ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन चलती है, जिसे प्रतिदिन चलाने की मांग की गई। साथ ही, रद्द की गई बेलगावी-हैदराबाद-मणगूरु ट्रेन को पुन: शुरू करने की मांग की गई।

नई रेल लाइन से पर्यटन और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

संघ ने होसपेट-कोट्टूर-दावणगेरे मार्ग से मेंगलूरु तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की, जिससे करावली और कल्याण कर्नाटक क्षेत्रों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सके। यह मार्ग हम्पी, बेलूर, हलेबीडु, श्रवणबेलगोला, धर्मस्थल और कुक्के सुब्रह्मण्य जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोडऩे में सहायक होगा।

इसके अलावा, यह रेल मार्ग उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले छात्रों के लिए भी उपयोगी रहेगा। संघ ने होसपेट-मुंबई ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने की भी सिफारिश की।

बैठक में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि

संघ अध्यक्ष वाई. यमुनेश, सचिव महेश कुडुतिनी, नगरसभा सदस्य मंजुनाथ, दिवाकर, आशालता सोमप्पा, मगनलाल, केसरलाल, महेंद्रकुमार, कांतिलाल, नवरतन मल, महेंद्र कानुंगा, महांगीलाल, अशोक जैन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *