
जागो जनमत कार्यक्रम में ली शपथ
हुब्बल्ली. जैन समाज हुब्बल्ली की ओर से रविवार को आयोजित मतदान जागरूकता कार्यक्रम में जैन समाज के बंधुओं ने पहले मतदान बाद में जल पान करने की शपथ ली।
श्री जैन स्थानकवासी समाज हुब्बल्ली के पूर्व कार्याध्यक्ष अशोक कोठारी ने कहा कि देश की उन्नती और भविष्य के लिए मतदान करना जरूरी है। चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और मतदान नागरिकों का अधिकार है। जबतक हर नागरिक अपने इस अधिकार का प्रयोग नहीं करेगा तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा। सभी को प्रण लेना चाहिए कि पहले मैं मतदान करूंगा इसके बाद जलपान करूंगा। तभी मतदान लोकतंत्र मजबूत होगा।
सिंधी समाज के संजय भाटिया, जैन कॉन्फ्रेंस धारवाड़ जिला अध्यक्ष मगराज भलगट, ऑल कर्नाटक राजस्थानी यूथ फेडरेशन के सचिव प्रकाश बाफना, महावीर यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष आनंद कुमार पटवा, भारतीय जैन संगठना के महावीर कोठारी, रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली साउथ के विक्रम जैन, समाजसेवी विरण्णा सज्जनर आदि वक्ताओं ने कहा कि आगामी पीढ़ी के भविष्य के लिए मतदान जरूरी है। अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने का यह सुनहरा मौका है। इसे नहीं गंवाना चाहिए। मतदान के हमारे अधिकार को वंचित नहीं करना चाहिए। पांच साल में एक बार यह मौका आता है इसका सही प्रयोग करना चाहिए। सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। मतदान के लिए अच्छा माहौल बनाना चाहिए। बुधवार को दुकानें बंद रहती हैं, इसके चलते सभी व्यापारियों को पिकनीक आदि मनाने के लिए बाहर जाने के बजाए मतादन करना चाहिए और दूसरों को भी मतदान करने को लेकर जागरुकता पहुंचानी चाहिए। मतदान प्रतिशत को बढ़ाना चाहिए। अपनी दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मतदान करने को कहना चाहिए। अपने व्हाट्स एप ग्रुप, मित्रों आदि को संदेश के जरिए और फोन करके मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अपने मताधिकार का प्रयोग कर सही उम्मीदवार को चुनना चाहिए।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा हुब्बल्ली के सचिव केसरीचंद गोलेच्छा, श्रीशांतिनाथ गोशाला के अध्यक्ष भरत भंडारी, बीजेएस के विशाल बोहरा, जैन समाज के भूपेंद्र (पिंटू) सिंघवी, ऑल कर्नाटक राजस्थानी यूथ फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रकाश देवड़ा, राहुल भलगट, पंकज बाफना, नितिश बाफना, कमलेश जैन, चेतन भलगट समेत समाज के बंधु, युवक-युवतियां उपस्थित थे।