
सडक़ के बीचों-बीच स्वागत कमान
वाहन चालकों को हो रही परेशानी
कलबुर्गी. राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारी जोरों पर चल रही है और सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) सर्कल में सडक़ के बीचों-बीच स्वागत कमान स्थापित किया गया है।
एक दुपहिया वाहन सवार ने नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि एसवीपी सर्किल से सेंट्रल बस स्टैंड रोड पर भव्य स्वागत कमान बनाया जा रहा है। इस मार्ग की दोनों सडक़ों के बीच में लोहे के पोल लगा दिए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। सुचारू वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। जब भी गणमान्य लोग आते हैं, तो उनके स्वागत के लिए इस तरह के कमान बनाना आम बात है। जनता को होने वाली परेशानी और बाधा के बारे में नहीं सोचते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो मंगलवार (2 मई) को शाम 5 बजे हुमनाबाद रिंग रोड से शुरू होगा, सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) सर्कल पर समाप्त होगा। यह नगरेश्वर स्कूल, हुमनाबाद बेस, किराना बाजार, बंडे बाजार, सुपर बाजार, जगत सर्कल से होते हुए एसवीपी सर्कल पहुंचेगा।
तैयारी जोरों पर
पीएम मोदी कलबुर्गी ग्रामीण, कलबुर्गी उत्तर और कलबुर्गी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 6 किमी तक रोड शो करेंगे। इस मार्ग के किनारे सफाई, सडक़ के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाए जा रहे हैं। जगत सर्किल, एसवीपी सर्किल को भगवा वस्त्रों से सजाया जा रहा है।