छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार की हुई घटना
हुब्बल्ली. गदग जिले के नारेगल कस्बे के नए बस स्टैंड से पशु अस्पताल मार्ग से खेतों की ओर जा रही एक छात्रा के साथ युवक की ओर से अभद्र व्यवहार करने जैसी घटना के बाद भी इस मार्ग को बंद नहीं किया गया है। सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेज, सरकारी पीयू कॉलेज, सरकारी हाई स्कूल सभी एक ही स्थान पर हैं। यहां पहुंचने के और भी रास्ते होने के बावजूद वे सही नहीं हैं। कंटीली झाडिय़ों से भरे इस रास्ते के समीप होने के कारण कई छात्र अनिवार्य रूप से इसी पर निर्भर हैं।

क्षतिग्रस्त सड़क

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब्बिगेरी मार्ग से छात्र स्कूल-कॉलेज जा सकते हैं परन्तु सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और गड्ढों से भरी है। दोनों तरफ खुले शौचालय बने हुए हैं। इसके चलते अधिकांश छात्र पैदल सडक़े पर ही यात्रा कर रहे हैं और असुरक्षा का डर भी है।

मनमानी करते हैं समाजकंटक

स्थानीय निवासी एम.एस धडेसूरमठ ने बताया कि यहां की बर्बाद जमीनों पर ज्यादा लोग नहीं रहते हैं। मोड़ पर दूर निकल गए लोग कहीं नजर नहीं आते हैं। इसी का फायदा उठाकर समाजकंटक मनमानी कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *