सिद्धरूढ़ स्वामी रेलवे स्टेशन
हुब्बल्ली. विश्व में सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के लिए मशहूर शहर के श्रीसिद्धरूढ़ स्वामी रेलवे स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। मंटूर रोड की ओर बने इस गेट के साथ ही अब रेलवे स्टेशन पर तीन दिशाओं से यात्रियों के प्रवेश और निकास की सुविधा हो गई है। रेलवे स्टेशन के लिए पहले से ही स्टेशन रोड की ओर से एक मुख्य प्रवेश द्वार है और गदग रोड की ओर से दूसरा प्रवेश द्वार है। दोनों ओर अनारक्षित टिकट काउंटर व्यवस्था है। नए प्रवेश द्वार पर भी तीन काउंटर खोले गए हैं।
तीन प्लेटफॉर्म से हो सकेगा संपर्क
नया प्रवेश द्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 6, 7 और 8 से जोड़ेगा। इसके अलावा यात्रियों को पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था समेत सभी जरूरी सुविधाएं शामिल हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुब्बल्ली मंडल के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन में 1504 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म होने के कारण इसके लिए पूरक तौर पर तीसरा प्रवेश द्वार बनाया गया है। इससे गांधीवाड़ा, अरलीकट्टी, मंटूर सहित इन हिस्सों के यात्रियों को टिकट के साथ स्टेशन पहुंचना और भी करीब होगा। ।
पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी
प्रवेश द्वार के सामने एक विशाल स्थान पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए सुसज्जित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गेट के सामने वाहनों से आकर उतरने और ऑटोक्शिा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रवेश द्वार और सुरंग की दीवारों पर रंग-बिरंगे चित्र बनाकर पूरे परिसर की शोभा बढ़ा दी गई है।
अंतिम कार्य प्रगति पर
गेट का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। कुछ अंतिम कार्य प्रगति पर हैं। सब कुछ पूरा होने के बाद, रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार गेट का उद्घाटन और सेवा के लिए खोला जाएगा।
-अनीश हेगड़े, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण पश्चिम रेलवे