
विधानसभा चुनाव-2023
बीदर. केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खूबा ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के मौके पर राजधानी बेंगलूरु से बीदर के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
ट्रेन संख्या 06597 बेंगलूरु से 9 मई को शाम 5 बजे रवाना होगी और यशवंतपुर, यलहंका, धर्मावरम जंक्शन, रायचूर, यादगीर, वाडी, कलबुर्गी से होते हुए 10 मई को सुबह 6.09 बजे हुमनाबाद, 6.30 बजे हल्लीखेड़ (बी) और सुबह 7.20 बजे बीदर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06598 बीदर से 10 मई को सुबह 8 बजे रवाना होगी। यह रात 8.55 बजे हल्लीखेड़ (बी) और रात 9.15 बजे हुमनाबाद पहुंचेगी। इसी मार्ग से 11 मई को सुबह 10 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। जिले के मतदाताओं से ट्रेन का लाभ लेने का अनुरोध किया है।