निचले इलाके के लोगों को किया स्थानांतरित
शिवमोग्गा.
शहर में गुरुवार को हुई भारी बारिश से शिवमोग्गा शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया गया है। भारी बारिश से बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ है।
सुबह से हो रही भारी बारिश से शहर की नालियां, शहरी नाला में उफान आया है। इसी बीच गाजनूर स्थित तुंगा जलाशय पानी की भारी आवक हुई जिसके कारण बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे शहर से होकर गुजरने वाली तुंगा नदी तथा नाले में उफान के कारण नदी, नाले के निचले इलाके जलमग्न हुए हैं। इसके चलते लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों पर ही बारिश का पानी बहने के कारण यातायात प्रभावित रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 206 पर बारिश का पानी बहने से यातायात बाधित हुआ।

तुंगा जलाशय से भारी मात्रा में पानी बाहर

कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश, शिवमोग्गा तालुक का गाजनूर तुंगा जलाशय अधिकतम स्तर को पहुंचा है। इससे शिवमोग्गा शहर में तुंगा नदी तथा नाले में बड़े पैमाने पर पानी बाहर छोड़ा जा रहा है। इसके चलते नदी तथा नाले के आसपास के निचले इलाकों में पानी घुसा है। इसी बीच जिलाधिकारी डॉ. आर. सेल्वमणी ने गाजनूर जलाशय का दौरा कर जायजा लिया।

तालाब-नहर की अव्यवस्था से जलमग्न

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवमोग्गा शहर के बाहरी इलाके में स्थित केएचबी प्रेस कॉलोनी फिर से जलमग्न हुई है। वस्तुत: तालाब में परिवर्तित हुई है। कालोनी के ऊपरी हिस्से में स्थित गेज्जनहल्ली तथा बसवनगंगूरु तालाब पर चादर चलने के दौरान, तालाब नहर की अव्यवस्था से कॉलोनी जलमग्न हो रही है। गुरुवार को हुई भारी बारिश से गेज्जेनहल्ली तालाब में उफान आया। इससे कॉलोनी जलमग्न हुई है। लघु सिंचाई विभाग को तुरन्त तालाब की नहर की अव्यवस्था में सुधार कर पानी भराव की समस्या का समाधान करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *