7 पुल जलमग्न, महाराष्ट्र से कटा संपर्क

विजयपुर. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के उजनी और वीर जलाशयों से पानी छोड़े जाने से महाराष्ट्र की सीमा से लगे विजयपुर जिले के भीमा नदी बेसिन में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। चडचण. इंडी और आलमेल तालुकों में बाढ़ का खतरा पेश आया है।

भीमा नदी में 1,16,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे महाराष्ट्र और कर्नाटक में सात समानांतर बैराज-कम-पुल जलमग्न हो गए हैं।

गोविंदपुर-बंडारकवटे, उमरानी-लवंगी, औज-शिरनाल, हिंगनी-आलगी, खानापुर-पडनूर, हिल्ली-गुब्बेवाड़, चनेगांव-बरूर पुल जलमग्न हो गए हैं। ये सभी कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच की कड़ी थे। इसके चलते पुल पर महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच संपर्क बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों के लोगों से सुरक्षा के उपाय अपनाने को कहा है। मवेशियों को नदी किनारे नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. विजय महंतेश दानम्मनवर और अधिकारियों का दल जलमग्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने उमरानी, उमरज, हिंगणी, चनेगांव समेत विभिन्न इलाकों का दौरा कर किसी को भी नदी किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *