
42 लाख रुपए की लागत से उपलब्ध की सुविधाएं
बेलगावी. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना ने जिले के सावदत्ती तालुक के शिंदोगी में सरकारी उच्च विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। वर्ष 2007 में स्थापित स्कूल में 8 से 10वीं कक्षा में 336 छात्र पढ़ रहे हैं।
कुछ साल पहले यहां कोई न्यूनतम बुनियादी ढांचा नहीं था। इसका बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था परन्तु पिछले साल मनरेगा योजना के तहत 46 लाख रुपए की लागत से किए गए विकास कार्यों ने स्कूल की छवि ही बदल दी है।
इन कार्यों को किया
पांच लाख रुपए की लागत से खेल का मैदान बनाया गया है। इसमें एक रनिंग ट्रैक, वॉलीबॉल, कबड्डी, खोखो, थ्रोबॉल कोर्ट है सिसे छात्रों में खेल के प्रति रुचि विकसित हो रही है। 10 लाख रुपए की लागत से भोजनशाला का निर्माण किया गया है ताकि 250 बच्चे एक साथ बैठकर भोजन कर सकें।
विद्यार्थियों को आकर्षित कर रहा
स्वच्छता पर जोर देने के लिए 4.30 लाख रुपए की लागत से दो हाईटेक शौचालय बनाए जा रहे हैं। पूरे स्कूल परिसर में 15 लाख रुपए की लागत से पेवर्स लगाए गए हैं। नौ लाख रुपए की लागत से चारदीवारी बनने के कारण बदमाशों के अवैध रूप से स्कूल में प्रवेश करने से छुटकारा मिला है। 2.10 लाख रुपए की लागत से गेट लगाया गया है तथा 76 हजार रुपए की लागत से वर्षा जल संचयन की व्यवस्था की गई है। पूरे स्कूल की पुताई की गई और दीवारों पर मनरेगा की जानकारी लिखी गई। पहले अनेक समस्याओं से ग्रसित यह विद्यालय अब सुसज्जित सुविधाओं से विद्यार्थियों को आकर्षित कर रहा है।
वर्तमान में 12 कक्षाएं हैं और 10 शिक्षक कार्यरत हैं। प्रोजेक्टर के जरिए विभिन्न विषयों को प्रभावी ढंग से पढ़ाया जा रहा है। पाठ्यक्रम और गैर पाठ्यक्रम गतिविधियों में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल ने 2021-22 की एसएसएलसी परीक्षा में 92 फीसदी परिणाम दर्ज किया है।
दानदाताओं की मदद
अपने गांव की स्कूल के विकास के लिए दानदाताओं ने भी हाथ मिलाया है। अलग-अलग सामान दान करने के साथ साउंड सिस्टम का भी इंतजाम किया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रयोगशाला, पुस्तकालय, सभागार का निर्माण किया गया है। स्थानीय ग्राम पंचायत ने एक बोरवेल खोदा है ताकि पानी की समस्या न हो।
मनरेगा ने दी नई चमक
मनरेगा योजना ने हमारे विद्यालय को नई चमक दी है। भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होने से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना संभव हो पाया है।
–बसवराज अंगडी, प्रधानाध्यापक
विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं
हम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मनरेगा योजना के तहत सावदत्ती तालुक के सभी सरकारी स्कूलों का विकास कर रहे हैं। हम बच्चों के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।
–यशवंत कुमार, कार्यकारी अधिकारी, तालुक पंचायत, सावदत्ती