केंद्रीय मंत्री ने लगाया आरोप
कलघटगी तालुक के गंजिगट्टी गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
हुब्बल्ली. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि नए संसद भवन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस राष्ट्रपति के नाम पर ओछी राजनीति कर रही है। यह इसके डीएनए में ही छिपा है।

जोशी कलघटगी तालुक के गंजिगट्टी गांव में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति के दलित होने के कारण नई संसद के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित नहीं करने के एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोप को लेकर पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन क्यों नहीं किया? उन्हें पता था कि वे हार जाएंगे, फिर भी उन्होंने दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया था। यह ओछी राजनीति है।

आधुनिक व्यवस्था के हिसाब से किया नए संसद भवन का निर्माण

जोशी ने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण आधुनिक व्यवस्था के हिसाब से किया गया है परन्तु कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नए संसद भवन को मोदी मल्टीप्लेक्स कहकर तुच्छ बयान दिया हैै। इस भवन की दुनिया तारीफ कर रही है। यह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस अच्छे काम को बर्दाश्त नहीं कर सकती। इससे पता चलता है कि उनकी मन: स्थिति कैसी है। जनता ही उन्हें सबक सिखाएगी। 2011 में कांग्रेस सरकार ने जातीय जनगणना नहीं कराई परन्तु अब राहुल गांधी इस बारे में बात कर रहे हैं। यहां तक कि अगर भारी बारिश या सूखा पड़े तो भी पीएम मोदी की निंदा करते हैं। उनकी लोकप्रियता को सहन नहीं कर पाने से सपने में भी याद करते हैं। सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए महिलाओं के लिए 33%आरक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस ने न पहले आरक्षण दिया है और न भविष्य में देगी। महिला आरक्षण क्रियान्वयन शत-प्रतिशत सुनिश्चित है। इसमें कुछ समय लगेगा। उन्होंने भाजपा और जेडीएस के बीच गठबंधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोई राजनीतिक घटनाक्रम होता है तो चर्चा और समीक्षा होना स्वाभाविक है। उन्हें विश्वास है कि इस सब से आखिरकार अमृत ही बाहर आएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *