
हुब्बल्ली. शहर में केपीसीसी कार्याध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य सलीम अहमद का केपीसीसी अल्पसंख्यक इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएस महबूब बाशा ने स्वागत कर सम्मान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सदानंद डंगनवर, शंकर सुंकद, अशपाक जकाती, नासिरुद्दीन, अहमद बाशा, अब्दुल गनी, समीउल्लाह पाशा, परवेज कोन्नूर, शेख बडे, रजाक नायकवाड़ी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।