हॉकर जोन बनाने की मांग
हुब्बल्ली. दुर्गदबैल मार्केट शहर के सबसे महत्वपूर्ण और पुराने बाजार के रूप में प्रसिद्ध है। यहां फूल, फल, सब्जियां, कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बेची जाती हैं। 50 साल से कारोबार कर रहे इस बाजार में भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। यहां के व्यापारियों की मांग है कि यहां हॉकर जोन बनाया जाए।

कर्नाटक स्ट्रीट ट्रेडर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आदम साब के निंबन्नवर का कहना है कि हुब्बल्ली-धारवाड़ में 100 वाणिज्यिक क्षेत्रों (हॉकर जोन) की मांग है, 50 जगहों पर मंजूर किए गए हैं परन्तु यह अभी तक साकार नहीं हो सका है। व्यापार क्षेत्र बनने से बाजार को एक व्यवस्थित ढांचा मिलेगा। इससे व्यापारियों को शौचालय, पीने का पानी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उनका कहना है कि कोप्पिकर रोड से लेकर दुर्गदबैल जोन तक जीपीआरएस सर्वे करवाना चाहिए। हमारे पास 6,175 लाइसेंस प्राप्त और 13,100 सरकारी सुविधा प्राप्त स्ट्रीट वेंडर हैं। सर्वे कराने से व्यापारियों पर होने वाला उत्पीडऩ रुकेगा। शहर की बिक्री समिति के सदस्य इस्माइल बिलेपासार ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि टीबीसी (टाउन सेल्स कमेटी) का गठन 2019 में किया गया था। 10 लोगों को सदस्य नियुक्त किया गया है। सभी रेहड़ी-पटरी वालों को जीपीआरएस कार्ड दिने की मांग है परन्तु महानगर निगम इसे पूरा नहीं कर रहा है।

स्टाल बनाकर दें

सब्जी व्यापारी सुधीर का कहना है कि यहां सब्जी का कारोबार शुरू किए 15 साल हो चुके हैं। कारोबार अच्छा होता है। सड़क पर कारोबार करना ही चुनौती है। दोपहर की धूप में साग-सब्जियां मुरझा जाती हैं। ताजगी बनाए रखना चुनौती है। सरकार की ओर से स्टॉल बनाकर देने पर सुविधा होगी। व्यापारी नीलम्मा शेट्टन्नवर का कहना है कि हम सुबह से शाम तक कारोबार करते हैं। हम नींबू, मूंगफली, साग आदि बेचते हैं। महानगर निगम को इस क्षेत्र में एक हाई-टेक शौचालय बनाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

बाजार नहीं, मॉल बनाया

जनता बाजार में फूल विक्रेता लक्ष्मी वाल्मिकी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम अधिकारी भवन नहीं देंगे, देने पर सुविधा भी नहीं है। नगर निगम के अधिकारी आते हैं यहीं पर कार खड़ी कर उतरते हैं और चले जाते हैं। चेहरा तक नहीं दिखाते। क्या बाजार ऐसे बनाते हैं।? बाजार नहीं, मॉल का निर्माण किया है। उन्होंने पूछा कि बाजार कैसे हो ना चाहिए..? पूरी तरह खुला होना चाहिए। पूरे भवन में फैन, लाइट लगाकर चार मंजिला इमारत बनाएंगे तो क्या लोग आएंगे? सब्जी के लिए लोग क्या लिफ्ट से ऊपरी मंजिल पर जाएंगे?

सड़क पर ही कारोबार

धारवाड़ शहर में सीबीटी के पास स्थित बाजार में सडक़ पर सब्जियां, फल, फूल आदि का कारोबार होता है। कुछ लोग सडक़ के किनारे कारोबार करते हैं तो कुछ सडक़ के बीचों-बीच। सडक़ के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जाते हैं। यह भीड़भाड़ वाला इलाका है। ग्राहकों, वाहनों की आवाजाही के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। व्यापारी के लिए सडक़ ही दुकान, धूप और बारिश से बचने के लिए छाता ही छत है। इस क्षेत्र में किराना दुकानें अधिक हैं। इस बाजार क्षेत्र में ग्राहक अधिक आते हैं। सब्जियां, फल, फूल खरीदते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *