प्रधानमंत्री का जन्म दिवस : दो अक्टूबर तक होंगी विभिन्न गतिविधियां

हुब्बल्ली. भाजपा के प्रदेश महासचिव महेश टेंगिनकाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार से राज्य भर में 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, कृत्रिम पैरों की फिटिंग, छात्रों को बैग वितरण सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। टेंगिनकाई ने शहर में पत्रकारों बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मठों और मंदिरों में पूजा करने और केक काटने के बजाय विभिन्न सेवा गतिविधियों और स्वच्छता गतिविधियों पर जोर दिया गया है।

रक्तदान शिविर से होगा आगाज

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उस दिन देश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश में युवा मोर्चा की ओर से सभी दिशाओं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और इसका उद्देश्य राज्य भर में लगभग 18-20 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने सहित देश भर में लगभग 1.20 लाख यूनिट रक्त एकत्रित कर गिनीज रिकॉर्ड बनाना है। अब तक एक दिन में 61 हजार यूनिट रक्त संग्रह का रिकॉर्ड है और हम इसे पार करने का इरादा रखते हैं।

312 मंडलों में स्वास्थ्य जांच शिविर

उन्होंने कहा कि 17-18 सितंबर को प्रदेश के 39 सांगठनिक जिलों और 312 मंडलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कोविड बूस्टर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 20-21 सितंबर को मोदी की जीवनी और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगेगी। 21-22 सितंबर को युवा मोर्चा वरिष्ठ की ओर से नागरिकों का सम्मान, विकलांगों के लिए कृत्रिम पैर लगाने और व्हीलचेयर वितरित किया जाएगा।

टेगिनकाई ने कहा कि 24-25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के 58,126 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा। 25-29 सितंबर तक केंद्र और राज्य सरकारों की सुविधाएं पाने वाले लाभार्थियों की बैठक की जा रही है और लाभार्थियों से प्रधानमंत्री को बधाई पत्र लिखने का अनुरोध किया जाएगा।

22-23 सितंबर को बरगद का पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

ब्रोशर में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर नदारद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मूरुसाविर मठ परिसर में 18 सितंबर को भाजपा की ओर से आयोजित चिकित्सा जांच शिविर के ब्रोशर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टर, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नळिन कुमार कटील की तस्वीरों के विए ही जगह नहीं हैं। भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष संजय कपाटाकर की ओर से जारी ब्रोशर में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की तस्वीर मात्र है। ब्रोशर में लिखा है कि जगदीश शेट्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शेट्टर की तस्वीर का न होना भाजपा में चर्चा का विषय बन गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *