हुब्बल्ली. केएलई तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक शेट्टर ने कहा कि बीवी भूमारेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज के 75 साल पूरे होने के चलते अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को विशाल हुब्बल्ली मैराथन-23 का आयोजन किया गया है।
केएलई तकनीकी विश्वविद्यालय के सिनेट हाल में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ. शेट्टर ने कहा कि 14 किलोमीटर लंबी मैराथन विद्यानगर स्थित कॉलेज परिसर से सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगी। फिर यह होसुर सर्किल, देसाई सर्किल, रेलवे स्टेशन, चेन्नम्मा सर्किल, गोकुल रोड, तोलनकेरे, रविनगर, सिल्वर पार्क से होते हुए बिवीबी कॉलेज लौटेगी। इसमें 5000 से अधिक प्रतियोगियों के भाग लेने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि 2500 प्रतियोगी पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। 14 वर्ष से कम, 15-49 आयु वर्ग और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं मैराथन में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैराथन में भाग लेने वालों को टी-शर्ट, टोपी और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
डॉ. अशोक शेट्टार ने कहा कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 27, 28 और 29 तारीख को तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कॉलेज परिसर में 25 करोड़ रुपए की लागत से बने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन अमित शाह करेंगे। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 28 जनवरी को शिरकत करेंगे। 29 जनवरी को कॉलेज के पुराने छात्रों का रीयूनियन कार्यक्रम होगा, जिसमें इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा नारायण मूर्ति और फिल्म 3 इडियट्स के मशहूर इंजीनियर सोनम वांगचुक भाग लेंगे। अमृता महोत्सव के तहत तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यह कॉलेज के इतिहास को याद करने के लिए आयोजित कार्यक्रम है।
केएलई प्रौद्योगिकी रजिस्ट्रार बसवराज अनामी, अकादमी के डीन प्रकाश तेवरी, छात्र कल्याण डीन संजय कोटबागी, भवन निर्माण और प्रबंधन विभाग के प्रमुख एम.आर. पाटिल, निदेशक एम.एस. कोलार सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *