कुंदगोल तालुक के गुडगेरी गांव में निकाले गए संविधान जागरूकता शोभायात्रा का महिलाओं ने ढोल बजाकर स्वागत किया।

स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने किया स्वागत
हुब्बल्ली. जिले में 26 जनवरी से चल रही संविधान जागरूकता शोभायात्रा रथ कुंदगोल तालुक के संशी गांव में प्रवेश करने के साथ 100वें गांव में पहुंची है।
महिलाओं के ढोल नृत्य, कलश मेला, सेवा दल, स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने भव्य तौर पर जुलूस के जरिए गांव की मुख्य सडक़ों से रथ गुजरा। जनता ने हमारा संविधान, हमारा गौरव, जय भीम, अम्बेडकर के नारे लगाए। डॉ. बीआर अंबेडकर के चित्र जुलूस ने सभी का ध्यान खींचा। स्कूली विद्यार्थियों ने नृत्य कर गीत गाए। सडक़ों पर आकर्षक रंगोलियां बनाई गईं थी।
समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक मीनाक्षी गुदगियवर, कृषि विभाग की सहायक निदेशक भारती मेणसिनकाई, संशी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष राजीव पुट्टन्ना, उपाध्यक्ष गौरम्मा हरकुनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गिरिश अमरगोंड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के नेता, बाल विकास अधिकारी और आशा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं, ग्रामीण जुलूस में शामिल हुए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *