मंत्री संतोष लाड ने किया साईं बाबा मंदिर की वेबसाइट का उद्घाटन
हुब्बल्ली. श्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने शहर के कोर्ट सर्किल के निकट स्थित साईं बाबा मंदिर में श्री शिरडी साईं सदभक्त मंडली की ओर से कलघटगी तालुक के कुरुविनकोप्पा में निर्माणाधीन अत्याधुनिक वृद्धाश्रम के 3डी मॉडल ब्लूप्रिंट का अनावरण और मंदिर की वेबसाइट का उद्घाटन किया।
निर्माणाधीन अत्याधुनिक वृद्धाश्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री शिरडी साईं सदभक्त मंडली के अध्यक्ष महादेव माश्याल ने कहा कि हुब्बल्ली के कोर्ट सर्कल में श्री साईं बाबा मंदिर की स्थापना 1966 में हुई थी और तब से लेकर आज तक यह मंदिर बाबा के आशीर्वाद से बढ़ता जा रहा है। मंदिर का नवीनीकरण कार्य पहले से ही पूरा हो चुका है और हर गुरुवार को आठ हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। प्रतिदिन भक्तों को प्रसाद दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि अब श्रद्धालुओं के सहयोग से प्रशासन मंडल ने राज्य में ही एक आदर्श वृद्धाश्रम का निर्माण शुरू किया है। कित्तूर-कर्नाटक में ही पहली बार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक वृद्धाश्रम बनाने का हमारा सपना है और यह पूरी तरह नि:शुल्क होगा।
इस अवसर पर हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अरविंद बेल्लद, हुब्बल्ली सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश टेंगिनकाई, हुब्बल्ली-धारवाड़ शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शाकीर सनदी, समाजसेवी महेंद्र सिंघी, उद्योगपति प्रकाश बाफना, नारायण निरंजन, शरणप्पा देवनूर, ब्रजमोहन भूतड़ा, नरसिंहसा रतन, पांडुरंग धोंगडी, प्रकाश चलगेरी, पवित्रा कडपट्टी, प्रियंका कठारे, रमेश कालिरा, शंकप्पा यलिगार, मोहन गिरड्डी आदि उपस्थित थे।
वृद्धाश्रम की विशेष विशेषताएं
-सात मंजिला इमारत
-500 लोगों के लिए आश्रय
-योग हॉल
-वाकिंग, खेल गतिविधियां
-प्रार्थना मंदिर
-आईसीयू सुविधा
-एम्बुलेंस सुविधा
-डाइनिंग हॉल
-फंक्शन हॉल
-एसी, नॉन एसी कमरे
-वीआईपी के लिए अलग कमरा