बेलगावी. जिले में एक और अमानवीय घटना घटी है। जिले के रामदुर्ग तालुक के तोरणगट्टी गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपी ने आत्महत्या कर ली है।
रामदुर्ग तालुक के कोन्नूर गांव निवासी ईरप्पा करडी ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कृषि मजदूर ईरप्पा तोरणगट्टी में रहता था। मोबाइल फोन का लालच दिखा कर बच्ची को अपने घर ले गया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया।
बच्ची के परिवार को दुष्कर्म के बारे में पता चलते ही ईरप्पा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कटकोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
