बेंगलूरु. 54 वीं केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (कबड्डी बालक अंडर-14) 2025-26 का शुभारंभ शनिवार को बेंगलुरु के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एमईजी केंद्र में भव्यता और देशभक्ति के उत्साह के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में भारत भर के 20 केवीएस क्षेत्रों के 230 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनके साथ 40 अनुरक्षक अधिकारी भी थे।

एमईजी के कमांडेंट एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अजयसिंह ठाकुर मुख्य अतिथि थे।

बेंगलूरु संभाग केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त शेक ताजुद्दीन ने विशिष्ट अतिथि थे।

इन्हें जेयूसी मास्टर ध्रुवराज की कमान में एनसीसी कैडेटों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही दर्शिनी के नेतृत्व में गर्ल्स पाइप बैंड की मधुर मार्चिंग भी हुई।

समारोह की शुरुआत तिरंगा फहराने और उसके बाद राष्ट्रगान के साथ हुई ।

इस अवसर पर खेल ध्वज फहराकर मशाल प्रज्वलित की गई।

बेंगलूरु क्षेत्र के कप्तान ने खेल भावना की शपथ दिलाई।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भावपूर्ण शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति और गर्ल्स पाइप बैंड द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला गायन प्रस्तुत किया गया।

प्राचार्य लोकेश बिहारी शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

समारोह में शिक्षकगण, अभिभावक तथा विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *