मेंगलूरु. विधानसभा अध्यक्ष यू.टी खादर ने हर बार बारिश में समुद्री तट की कटाई से प्रभावित होने वाले उच्चिल, बट्टंपाडी, सीग्राउंड क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। साथ ही जिलाधिकारी रविकुमार एमआर तथा अधिकारियों को के साथ परामर्श किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए खादर ने कहा कि पूर्व में उल्लाल के कोडी, कोटेपुर, मोगवीरपट्टण, सुभाष नगर, हिलेरी आदि इलाकों में स्थायी काम किया गया है, इसलिए वहां समुद्री तट कटाई की रक्षा का काम हुआ है। इस दिशा में अत्यधिक समुद्री कटाव वाले सोमेश्वर उच्चिल-बट्टंपाडी क्षेत्र में भी स्थायी रूप से संरक्षित करने की आवश्यकता है। पहले चरण का काम होने के बावजूद सडक़ समुधर में समा गई है। समस्या बढऩे के बाद काम करने की बजाय हमने जिलाधिकारी से बात कर समस्या आने से पहले ही समाधान निकालने का प्रयास किया है और स्थल की समीक्षा की है।

एनआईटीके के विशेषज्ञों ने समुद्री तट कटाव से संबंधित रिपोर्ट दी है। यहां स्थायी काम होना है, इस कारण इससे संबंधित विशेषज्ञ इंजीनियरों को बुलाकर उनकी रिपोर्ट संबंधित विभाग और मुख्यमंत्री को सौंपकर आगे की कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *