मेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ जिले के कडबा सरकारी कॉलेज में कॉलेज की तीन छात्राओं पर एसिड अटैक की चौंकाने वाली घटना घटी है।
पता चला है कि कॉलेज के बरामदे में बैठी तीन छात्राओं के पास आए हमलावर ने उन पर एसिड फेंक कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पता चला है कि अलीना सीबी, अर्चना और अमृता नाम की तीन छात्राओं पर हमला किया गया और वे गंभीर रूप से घायल हुई हैं। गंभीर रूप से घायल तीनों छात्राओं का कडबा सरकारी अस्पताल में उपचार करने के बाद अतिरिक्त इलाज के लिए मेंगलूरु रेफर किया गया है। तीनों छात्राओं के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने बताया कि तीनों द्वितीय पीयूसी की छात्राएं हैं। वे कॉलेज के बरामदे में परीक्षा की तैयारी कर रही थीं तभी हमलावर कॉलेज में आया और इस कृत्य को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी ने नकाब और टोपी पहन रखी थी। अपराधी की पहचान केरल के अबीन के तौर पर की गई है, जिसे कडबा पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में रखा है।
एसिड अटैक मामले को लेकर दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋष्यंत सीबी ने बताया कि यह प्यार के कारण घटी घटना है। यह एसिड कम तीव्रता का है। इस एसिड से छाले बन जाते हैं। एक छात्रा के चेहरे पर एसिड फेंका है। इसी दौरान दो छात्राओं के हाथों पर तेजाब पड़ गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरोपी छात्र को पकड़ लिया है और उसके पास से एसिड की बोतल भी बरामद की है। हम मिले एसिड के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रकरण की जानकारी दी। फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न आयामों में जांच कर रही है।
