दोस्त की कुल्हाड़ी से हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
गिरियाल गांव में दर्दनाक वारदात, गांव में सनसनी
बेलगावी. जिले के बैलहोंगल तालुक स्थित गिरियाल गांव में सोमवार तडक़े एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 2,000 रुपए के मामूली कर्ज को लेकर हुई कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। आरोपी दयानंद गुंडूर ने अपने ही मित्र मंजुनाथ गौडर (30) की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मंजुनाथ ने पिछले सप्ताह दयानंद से 2,000 रुपए उधार लिए थे और तय समय पर लौटाने का वादा किया था। जब पैसे वापस नहीं मिले, तो रविवार रात दोनों के बीच बहस हुई। यह विवाद सोमवार सुबह हिंसक रूप ले बैठा, जब गुस्से में भरे दयानंद ने कुल्हाड़ी से मंजुनाथ पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल मंजुनाथ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद दयानंद को अपने कृत्य पर पछतावा हुआ और वह सीधे बैलहोंगल पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस घटना से गिरियाल गांव में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इस घटना को ‘दोस्ती की डोर टूटने का खौफनाक उदाहरण’ बताया है।