समस्या का शीघ्र समाधान का दिया निर्देश
हुब्बल्ली. जिलाधिकारी जीआरजे दिव्य प्रभु ने शहर के मिनी विधानसौधा स्थित तहसीलदार कार्यालय में पहली बार जनता की शिकायतें सुनीं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं।
जिलाधिकारी ने कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया तो और कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
कर्नाटक दलित मुक्ति समिति के श्रीधर कंदगल ने कहा कि हुब्बल्ली तहसीलदार कार्यालय के हॉल 7 में जनता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग जाति, आय प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज प्राप्त करने की खातिर आवेदन जमा करने के लिए 2 काउंटर थे। अब केवल एक ही काउंटर है, जिससे जनता को परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि काउंटरों की संख्या कम करने से लोगों को कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। बच्चों के स्कूल नामांकन के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। समस्या का समाधान करना चाहिए।
अन्नप्पा कडपट्टी ने शिकायत की कि वे एक बाहरी संविदा (आउटसोर्स) सफाई कर्मी के तौर पर काम कर रहा है और पांच महीने से उसे वेतन का भुगतान नहीं करके धोखा दिया जा रहा है। नता बाजार के बाजार विभाग में 2014 से काय करने के बाद भी दो साल से काम पर नहीं आने का झूठा आरोप लगाकर अन्याय कर रहे हैं।
परशुराम कांठी ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि उनकी पत्नी पल्लवी और मुंडगोड तालुक की शिल्पा को एक ही आधार नंबर दिया गया है। 2012 से, वे इसे सुधारने के लिए आवेदन सौप रहे हैं परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ है। इस वजह से सरकारी सुविधाएं मिलना मुश्किल हो रहा है।
जनता बाजार सुपर मार्केट एसोसिएशन के सदस्य सिद्दलिंगेश बट्टूर ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत जनता बाजार का निर्माण कार्य पूरा होने के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी दुकान का आवंटन नहीं किया गया है। वे महानगर निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक, जिला प्रभारी मंत्री और विधायकों से गुहार लगा चुके हैं, परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी विजय कर्रा ने अनुरोध कहा कि शहर के गदग रोड स्थित कन्यानगर के अनुसूचितों की कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है। पानी की समस्या के चलते टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी को अनुसूचितों की कॉलोनियों का दौरा कर निरीक्षण करना चाहिए।
स्थानीय निवासी हुसेनबाशा तलेवाड़ ने शिकायत की कि पुरानी हुब्बल्ली के सदाशिव नगर में रात में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इस बारे में दस्तावेजों के साथ पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उणकल-गोपनकोप्पा मुख्य मार्ग पर वसुंधरा फाउंडेशन के मेघराज केरूर ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से 150 से अधिक पौधे लगाए गए थे। कुछ ठेले के दुकानदार पौधों को काट रहे हैं। साथ ही कूड़े में आग लगाकर पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
हुब्बल्ली शहर के तहसीलदार कलगौड़ा पाटिल, ग्रामीण तहसीलदार प्रकाश नाशी, हुब्बल्ली तालुक पंचायत के कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र होसमनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनता उपस्थित थे।
जन शिकायतों का त्वरित निवारण
जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। जनता की शिकायतों को सुनने के लिए हुब्बल्ली के तहसीलदार कार्यालय में सप्ताह में एक बार बैठक आयोजित की जाएगी और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
54 आवेदन प्राप्त
जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक आवेदन स्वीकृति कार्यक्रम में 54 आवेदन प्राप्त हुए हैं। चरणबद्ध तरीके से इनके समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे। 37 आवेदन हुब्बल्ली शहर से संबंधित हैं और 12 आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं। शेष 5 आवेदन तालुकों की ओर से सौंपे गए हैं। कुल आवेदनों में से 20 हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम क्षेत्र के सडक़ मरम्मत, घर निर्माण, स्लम विकास, बुनियादी ढांचा, पेंशन, आधार से संबंधित हैं। जनता के आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण करना चाहिए। देरी होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनता की ओर से सौंपे गए आवेदनों में किस प्रकार कठिनाइयां हैं। स्थल निरीक्षण करने के बाद ही समाधान हो सकेगा। कई बार अधिकारियों की अनदेखी के कारण भी आवेदन निस्तारित नहीं हो पात हैं। इसके अलावा कानूनी दिक्कतों के कारण भी आवेदन में देरी होती है। अधिकारियों जनता के आवेदनों का त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान करना चाहिए।