हुब्बल्ली. ऑल कर्नाटक राजस्थान यूथ फेडरेशन के संयुक्त सचिव मगराज भलगट को दक्षिण पश्चिम रेलवे हुब्बल्ली मंडल के श्रीसिध्दारूढ़स्वामी हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनित किए जाने के उपलक्ष्य में ऑल कर्नाटक राजस्थान यूथ फेडरेशन की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऑल कर्नाटक राजस्थान यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष प्रवीण मुणोत, सचिव प्रकाश बाफना, उपाध्यक्ष भूपेश जैन, संचालक केसरीचंद गोलेछा आदि उपस्थित थे।
