हुब्बल्ली. गुरुवार को हुई बारिश के कारण हुब्बल्ली-धारवाड़ बाईपास रोड (मनसूरु क्रॉस के पास) पर पानी से कुछ जगहों पर डामर बह गया है और मिट्टी ढह गई है।
इससे बाइपास मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था। सुबह बाइपास रोड पर घंटों तक वाहनों की कतार लगी रही। फिर धीरे-धीरे आगे बढ़े। बाइपास मार्ग पर बिग मिश्रा इकाई के पास भी पानी सडक़ पर बहने से दिक्कत हुई थी।
धारवाड़ के भाविकट्टी प्लॉट, बसव नगर, वीरसोमेश्वर नगर और सीबी नगर सहित निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया था।
हुलिकेरी झील भर गई
अलनावर तालुक में हुलिकेरी झील इस साल दूसरी बार भर गई है। चादर चलने से जलधारा तेजी से बह रही है।
धारवाड़ में 6.1 सेमी, कुंदगोल में 5.5 और हुब्बल्ली नगर में 5.3 सेमी बारिश हुई है।