केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा
हुब्बल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रल्दाद जोशी ने कहा कि कन्नड़ के महान कवि सर्वज्ञ ने कहा है कि जो दिया जाता है वह अपने लिए होता है, जो छिपाया जाता है वह दूसरों के लिए होता है, जो दिया जाता है वह बुरा नहीं होना चाहिए, यह आगामी दिनों में उपहार होगा। समाज के लिए दिया दान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसका पुण्य सदैव बंधा रहेगा। इन शब्दों के अनुसार खुले विचारों वाले दानदाता हैं उद्यमी डॉ. चिगरुपति वी.एस.वी. प्रसाद।
जोशी शहर के डॉ. प्रसाद की ओर से दिए गए कोप्पल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए दाखिला प्राप्त करने वाली गौसिया टाउन की एक गरीब प्रतिभाशाली छात्रा हपसा बानु होसूर को एक लैपटॉप और हर सुबह अखबार बांटने वाले हॉकर शहर के चन्नपेट निवासी प्रवीण नटेगल को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि डॉ. प्रसाद कहते हैं कि समाज के धन से पला हुआ मनुष्य समाज के ऋण में रहता है। इसके चलते कर्ज से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका दूसरों को जितना हो सके दान करना है। इसी तरह, वे अत्यधिक गरीबी में पली-बढ़ीं एमबीबीएस के लिए मौका प्राप्त करने वाली एक छात्र को लैपटॉप और बारिश, ठंड और धूप की परवाह किए बिना साइकिल पर अखबार बांटने वाले हॉकर को इलेक्ट्रिक स्कूटर देने के साथ दूसरों के लिए मिसाल बने हुए हैं।
इस अवसर पर डॉ. प्रसाद कहा कि उन्होंने उनसे जो बन पड़े वह मदद की है। जीवन की उपलब्धि यदि परोपकार में है तो जीवन की सार्थकता सार्थक होगी।
इस मौके पर छात्र हपसाबानु के परिजन और नटेगल के परिजन मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि वे प्रसाद की मदद के लिए आभारी हैं।
