महेन्द्र सिंघी नौवीं बार बने जेडआरयूसीसी सदस्यमहेन्द्र सिंघी।

हुब्बल्ली. शहर के समाज सेवी सिध्दारूढ़ मठ ट्रस्ट समिति के पूर्व चेयरमैन, ऑल इंडिया जैन युथ फेडरेशन महावीर लिंब सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र एच सिंघी को दक्षिण पश्चिम रेलवे जोनल सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) का नौवीं बार सदस्य मनोनीत किया गया है।
महेंद्र सिंघी पिछले कई वर्षो से दक्षिण पश्चिम रेलवे जोनल सलाहकार समिति के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सिंघी ने अपने पिछले कार्यकालों में बेंगलूरु से जोधपुर, अजमेर, गांधीधाम, बाड़मेर बीकानेर, वाराणसी की और चलने वाली ट्रेनो के लिए अत्यधिक कोशिश की जो पूर्ण हुई। साथ ही उन्होंने रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनेक महत्वपूर्ण मांगे समय समय पर रखते आ रहे हैं। इन सभी कार्यों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने महेंद्र सिंघी को नौवीं बार रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत किया है।
सिंघी ने हुब्बल्ली में रेलवे जोनल मुख्यालय बनाने के लिए स्व. नाडोज पाटिल पुटप्पा और पूर्व सांसद विजय संखेश्वर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन किया था, जिससे उतर कर्नाटक के अनेक नागरिकों को रोजगार मिला। साथ ही हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन का नाम श्री सिध्दारूढ़ स्वामी के नाम पर हो इसके लिए मठ के चेयरमैन रहते हुए कई बार रेल मंत्रियों से मुलाकात की। हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन का नाम श्री सिध्दारूढ़ स्वामीजी रेलवे स्टेशन करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पिछले कई दिनों से अनेक यात्री हुब्बल्ली से पुणे सहित अन्य मार्गो के लिए ट्रैन शुरू कराने की सिंघी से मांग कर रहे थे, जिसके तहत सिंघी ने हुब्बल्ली से पुणे के लिए ट्रैन शुरू करने को लेकर रेल मंत्री, स्थानीय सांसद प्रल्हाद जोशी सहित रेलवे अधिकारियों पर दबाव बनाते रहे जिसके तहत हुब्बल्ली से पुणे के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रारम्भ हुआ।
कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों को जाने प्रवासियों के लिए श्रमिक एक्सप्रेस चलाने के लिए रेलवे मंत्री, सांसद, विधायकों सहित रेल अधिकारियों से संपर्क कर हुब्बल्ली से 10 से अधिक श्रमिक एक्सप्रेस चलवाकर प्रवासी बंधुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग किया।
सिंघी दक्षिण पश्चिम रेलवे के तीनों मंडल मुख्यालय बेंगलूरु, मैसूर, हुब्बल्ली सहित उत्तर कर्नाटक की बेहतरीन रेल सेवाओं को उपलब्ध करवाने में हमेशा अग्रणी रहते है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे और रेल मंत्रालय की ओर से सिंघी को 2 वर्षों की अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 30 नवम्बर 2026 तक के लिए जेडआरयूसीसी सदस्य मनोनीत किया है ।
सिंघी को जेडआरयूसीसी सदस्य मनोनीत करने पर महावीर लिंब सेंटर के चेयरमैन गौतम गोलेछा, कार्यदर्शी प्रकाश कटारिया ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, दपरे महाप्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारियों का आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *