कानूनी कार्रवाई करने की मांग, आईजीपी को सौंपा ज्ञापनबेलगावी उत्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक चेतन सिंह राठौड़ से मुलाकात कर ज्ञापन सैंपतीं उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक प्रियांग एम।

परिवहन कर्मचारी पर हमला

हुब्बल्ली. उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक प्रियांग एम ने बेलगावी उत्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक चेतन सिंह राठौड़ से मुलाकात कर यात्रियों की ओर से उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम के चालक और परिचालक पर तुच्छ कारणों से हमला करने के 63 मामलों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध कर ज्ञापन सौंपा।

प्रियांग ने कहा कि निगम के चालक और परिचालकों को अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन करते समय जनता की ओर से दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ा है, और 63 मामलों में कार्रवाई करने की अपील की है।

चालकों को रास्ता न देना, तेज आवाज में हॉर्न बजाना, छुट्टे पैसे देते समय कंडक्टर के प्रति असंतोष, निर्धारित स्थान पर न उतारना, तथा सामान के किराए जैसे मुद्दे को लेकर कर्मचारियों और यात्रियों के बीच बहस हुई, झगड़े हुए और हमले भी हुए हैं। कभी-कभी तो गंभीर झड़पें पुलिस थाने तक भी पहुंच रही हैं। पुलिस विभाग की ओर से साक्ष्य जुटाने में कमी या अन्य कारणों से इन मामलों को बी रिपोर्ट किया जा रहा है। इस प्रकार, विभिन्न विभागों/इकाइयों में कार्यरत परिचालन कर्मचारियों पर हमले हुए हैं, वहां एफआईआर दर्ज की गई हैं, कुछ मामलों में समझौता हो गया है तथा कुछ मामले न्यायालयों में विचाराधीन हैं।

हाल ही में चिक्क बालेकुंदरी गांव में निगम के कर्मचारी और परिचालक पर हमला किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस कर्मचारी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कन्नड़ समर्थक संगठनों ने इस मुद्दे के खिलाफ बेलगावी शहर में विरोध प्रदर्शन किया है और महाराष्ट्र में निगम के वाहनों को रोककर उन पर काला रंग पोतने के जरिए क्षतिग्रस्त किया गया है।

उन्होंने पुलिस विभाग से अनुरोध किया कि पुलिस विभाग को इस संबंध में विशेष कार्रवाई करनी चाहिए तथा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानों को विशेष निर्देश जारी करने चाहिए। बस स्टैंड व महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने, निगम के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात करने, दुव्र्यवहार के शिकार चालकों/परिचालकों की शिकायतों की उचित जांच करने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, यातायात शिष्टाचार व परिवहन कर्मचारियों के सम्मान के बारे में जनता में जागरूकता अभियान चलाने तथा निगम के कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में उचित कार्रवाई करने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *