केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 को करेंगे उद्घाटन
हुब्बल्ली.
शहर के केएलई संस्थान के बी.वी. भूमरडी इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल कॉलेज के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 जनवरी को स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।
इंडोर स्टेडियम को केएलई संस्था के कार्याध्यक्ष डॉ. प्रभाकर कोरे का नाम रखा गया है, यहां 2 बैडमिंटन, 2 स्क्वैश, 3 टेबल टेनिस, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट बनाए गए हैं।
किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आवश्यक सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं।

स्टेडियम की खूबसूरती और बढ़ गई है
आर्किटेक्ट प्रवीण बावडेकर ने स्टेडियम के बारे में जानकारी दी कि स्टेडियम की बाहरी दीवारों के लिए जिंक मेटल स्लाइडिंग लगाई गई है। इससे अंदर हमेशा ठंडक बनी रहती है। यह तकनीक यूरोप और जर्मनी में अपनाई जाती है। तीन तरफ से प्रवेश द्वार होने के कारण हवा और रोशनी आसानी से अंदर आती है। छत और बाहर लॉन हैं। इससे स्टेडियम की खूबसूरती और बढ़ गई है।

राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने में मददगार होगा
केएलई तकनीकी विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा निदेशक एम.एम. कुरगोडी ने कहा कि उत्तर कर्नाटक में किसी भी निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय के पास इतना सुसज्जित इंडोर स्टेडियम नहीं है। विश्वविद्यालय में पूर्व में स्थित इंडोर स्टेडियम में केवल राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन हो सकते थे। इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट कराए जा सकते हैं। यह खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने में मददगार होगा।
1,200 आसनों की व्यवस्था
आर्किटेक्ट प्रवीण बावडेकर ने स्टेडियम के बारे में बताया कि स्टेडियम को 42,200 वर्ग फुट के क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है और इसमें 1,200 आसनों की व्यवस्था है। इसे ऑडिटोरियम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें 4500 लोग बैठ सकते हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए पृथक जिम, ड्रेसिंग रूम और शौचालय की सुविधा है। महिलाओं के लिए जुंबा, योगा, कार्डियो वर्कआउट की व्यवस्था है और उन्नत उपकरण लगाए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *