
बेलगावी. हिरेबगेवाड़ी में सुवर्ण विधान सौधा के समीप बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ट्रैक्टर से डम्पर के टक्कर मारने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान तालुक के हलगा गांव निवासी संतोष महावीर हुडेद (23) के तौर पर की गई है।
सुवर्ण विधान सौधा के सामने कमकारट्टी रोड पर कंक्रीट पत्थर लाने के लिए ट्रैक्टर जा रहा था। कंक्रीट पत्थर लाद कर आया डम्पर ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की होड़ में दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई।
डम्पर के टक्कर मारते ही ट्रैक्टर का इंजन टूट कर सडक़ किनारे खाई में जा गिरा। उस पर डम्पर भी लुढक़ा। ट्रैक्टर चालक कंक्रीट पत्थर में फंस गया।
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों ने कंक्रीट पत्थर हटा कर चालक को बचाने का प्रयास किया। इतने में उसने दम तोड़ दिया था। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को बाहर निकाला गया।
हीरेबागेवाड़ी पुलिस मौका मुआयना कर जांच की।