चित्रदुर्ग. तालुक के सीबार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से आ रहे दो अन्य ट्रकों ने बुधवार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश के ताड़पत्री गांव के शेखर (55), तमिलनाडु के धर्मपुरी के पेरियास्वामी (50) और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जबरुद्दीन (52) के तौर पर की गई है।
ट्रक मुंबई से बेंगलूरु की ओर जा रहे थे। कपड़ों से भरी एक ट्रक का टायर फटने से वह सडक़ के किनारे खड़ी थी। चालक वाहन का टायर बदल रहा था।
पीछे से आ रही चावल से भरी एक ट्रक सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। चावल से भरे ट्रक को पीछे से आ रहे तरबूज से भरे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण तीनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद कपड़े, चावल और तरबूज सडक़ पर बिखरे पड़े थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए रुका रहा। शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया।
ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।