नगर निगम आयुक्त कविता योगप्पनवर ने दी जानकारी
शिवमोग्गा. शिवमोग्गा नगर निगम आयुक्त कविता योगप्पनवर ने कहा कि शिवमोग्गा नगर निगम की सीमा के भीतर अचल संपत्तियों के लिए ई-खाता जारी करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से वार्ड स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
शहर में इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए योगप्पनवर ने कहा कि इस बीच तीन स्थानों पर नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय चालू हो जाएंगे। जोनल कार्यालयों के माध्यम से ई-खाता प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि ए-खाता और बी-खाता बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण नागरिकों के ध्यान में लाने के लिए पहले ही काम किया जा चुका है। कार्यालय में भी नागरिकों को समय-सीमा के भीतर काम करवाने के लिए कदम उठाए गए हैं।
ग्राम पंचायत क्षेत्र
लगभग 30 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायतों से नगर निगम को सौंपे गए क्षेत्रों में अचल संपत्तियों के लिए ई-खाता बनाने में उत्पन्न भ्रम के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए आयुक्त ने कहा कि नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे उक्त क्षेत्रों में अचल संपत्तियों के रिकार्ड की गहन जांच करें तथा रिकार्ड के अनुसार ए-खाता या बी-खाता जारी करें।
आयुक्त कविता योगप्पनवर ने अपील की कि राज्य सरकार ने बी-खाता के लिए तीन महीने की समय सीमा दी है और उस समय के भीतर राजस्व क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को उचित दस्तावेज जमा कर ई-खाता प्राप्त करना चाहिए।