धूमधाम से मनाई डॉ. बाबू जगजीवन राम की जयंतीकलबुर्गी में डॉ. बाबू जगजीवन राम के भावचित्र पर पुष्प अर्पित कर शोभायात्रा का उद्घाटन करते महानगर निगम के महापौर येल्लप्पा नाइकोडी।

कलबुर्गी. जिला प्रशासन, जिला पंचायत, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम और कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग की ओर से शनिवार को कल्याण कर्नाटक के बीदर, कलबुर्गी और बल्लारी में हरित क्रांति के अग्रदूत, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री डॉ. बाबू जगजीवन राम की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

जयंती के अवसर पर इन शहरों में डॉ. बाबू जगजीवन राम के भावचित्र की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न लोक कला समूहों के कलाकारों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

कलबुर्गी में आयोजित समारोह का उद्घाटन कर महानगर निगम के महापौर येल्लप्पा नाइकोडी ने कहा कि बाबू जगजीवनराम ने समाज में छुआछूत, गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जब देश में खाद्य सुरक्षा एक चिंता का विषय बन गया था तो, उस समय उन्होंने जो साहसिक निर्णय लिए, उनसे कई समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली।

दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अल्लमप्रभु पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक बसवराज मत्तीमाडु, पांच गारंटी योजना समिति की अध्यक्ष चंद्रिका परमेश्वर, विधान परिषद सदस्य तिप्पनप्पा कमकनूर, शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मजहर हुसैन, जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम, अन्य अधिकारी और गणमान्य उपस्थित थे।

इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. मल्लिकार्जुन एम. सावरकर ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *