कलबुर्गी. जिला प्रभारी सचिव पंकजकुमार पांडे ने जीवणगी, किन्नीसडक़, महागांव, अवराद (बी) गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यों तथा योजनाओं का निरीक्षण और अवलोकन किया।
पांडे ने अधिकारियों को जीवणगी में कल्याणी के पानी की गुणवत्ता की जांच करने तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। महागांंव में महिलाओं से “गृह ज्योति” योजना के लाभों पर चर्चा की।
इसी गांव के हाईस्कूल के बच्चों को स्वयं गणित पढ़ाकर शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण के छात्रावास में स्वच्छता तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बाद में अवराद(बी) के कित्तूरु रानी चेन्नम्मा आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ दोपहर का भोजन कर बच्चों से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनीं।