चार्टर्ड अकाउंटेंट पोपटलाल कटारिया को किया सम्मानित
इलकल (बागलकोट). श्री रामानुजाचार्य फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को हर्षोल्लास से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस मनाया गया।
इस मौके पर मुंबई में कार्यरत इलकल के चार्टर्ड एकाउंटेंट पोपटलाल कटारिया को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्री रामानुजाचार्य फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. पवन कुमार दरक, फाउंडेशन अध्यक्ष अभिषेक दरक, उपाध्यक्ष संदीप मेहता, सचिव मनोहर डागा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश नावंदर, पुर्व अध्यक्ष राहुल भंडारी, यतिराज दरक, मधुसूदन जाजु, अरविन्द करवा, मनोहर करवा, दीपक भंडारी, डॉ रश्मि दरक, गोकुल दरक, भरत दरक, विष्णु आसावा, अभय कटारिया, रतनलाल भंडारी, कमलाबाई भंडारी, सपना भंडारी, प्रीति भंडारी, भूमि, देशना, त्रिशा भंडारी आदि मौजूद थे।
राहुल भंडारी ने स्वागत किया और सपना भंडारी ने आभार जताया।