बेलगावी में ईएसएम रैली

बेलगावी. शौर्य संपरवाह के भाग के तौर पर दक्षिण भारत क्षेत्र मुख्यालय के तत्वावधान में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर की ओर से बेलगावी के जेएल विंग के कारगिल हॉल में सशस्त्र सेना के दिग्गजों तक पहुंच बनाने के लिए रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

ऑफिसर-इन-चार्ज रिकॉर्ड्स और कमांडेंट मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ब्रिगेडियर कृष्णेंदु दास ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रैली में बड़ी संख्या में एकत्र हुए बेलगावी और धारवाड़, हुब्बल्ली, गदग, विजयपुर के आस-पास के जिलों के दिग्गजों के समुदाय को संबोधित किया।

कमांडेंट ने दिग्गजों, वीर नारियों और उनके आश्रितों को सशस्त्र बलों के साथ अपनी सेवा में उनके जरिए दिए गए योगदान विशेष रूप से दिग्गज समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने और उनकी शिकायतों का शीघ्र निवारण करने की जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया।

वेलिंगटन स्थित रिकॉर्ड्स मद्रास रेजिमेंट के चीफ रिकॉर्ड्स ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल कलम सिंह ने मुख्य अतिथि, सभी दिग्गजों और उनके परिवारों का स्वागत कर उन्हें रिकॉर्ड्स ऑफिस और मद्रास रेजिमेंट सेंटर की ओर से उनकी शिकायतों के निवारण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए की जा रही पहलों से अवगत कराया।

रैली में 1233 दिग्गज और वीर नारियों ने भाग लिया था। विभिन्न रिकॉर्ड्स, कार्यालयों और बैंकों के अधिकारियों ने दिग्गजों की शिकायतों का समाधान किया और उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

केएलई अस्पताल, नेत्रदर्शन नेत्र अस्पताल, एमएच बेलगावी और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, बेलगावी के डॉक्टरों की टीमों ने 689 रोगियों को मौके पर ही चिकित्सा जांच और सहायता प्रदान की। रैली को दिग्गजों के समुदाय की ओर से अच्छी तरह से प्राप्त किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *