जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा अधिकारियों को दिए निर्देश
बीदर. जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा ने अधिकारियों को बीदर जिले में खानाबदोश एवं अर्ध-खानाबदोश समुदायों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर आवास सुविधाओं के तहत आवास उपलब्ध कराने के संबंध में स्थानों की पहचान कर सर्वेक्षण करने तथा एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
बीदर में शनिवार को खानाबदोश एवं अर्ध-खानाबदोश समुदायों की सलाहकार समिति एवं प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर शर्मा ने कहा कि ओबीसी के अंतर्गत आने वाले इन लोगों के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति और आय प्रमाणपत्र, बैंकों से ऋण सुविधा आदि सहित विभिन्न सेवाओं में देरी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से जी+3 योजना के तहत 90 लाभार्थियों को आवास आवंटित किया जाएगा। औराद में 200 परिवारों को आवास निर्माण के लिए 2 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने औराद तहसीलदार को निर्देश दिया कि यदि नगर की सीमा में भूमि कम है तो उसकी पहचान करनी चाहिए।
बैठक में जिला एवं तालुक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
