रायचूर. हरित अर्थव्यवस्था के प्रणेता डॉ. बाबू जगजीवनराम की पुण्यतिथि के तहत लघु सिंचाई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन.एस. भोसराजू ने रविवार को रायचूर में डॉ. बाबू जगजीवनराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके गौरव समर्पित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नीतीश के., महानगर पालिका आयुक्त जुबिन महापात्रा, दलित समुदाय के गणमान्य लोग, अन्य संगठनों के नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी डॉ. बाबू जगजीवनराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।