कलबुर्गी. शहर के एक निजी अस्पताल में वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों का इलाज करा रहे शरणबसव संस्थान के प्रमुख डॉ. शरणबसव अप्पा से मंगलवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री प्रियांक खरगे और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरणप्रकाश पाटिल ने मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर विधायक अल्लमाप्रभु पाटिल भी उपस्थित थे।
बाद में, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज और कलबुर्गी जिले के प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे ने कलबुर्गी में लालागेरी क्रॉस के पास चल रहे जल निकासी कार्य का निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त अविनाश शिंदे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
