यात्रियों में फैली घबराहट
शिवमोग्गा. शिवमोग्गा के तुंगा नदी के पास बुधवार शाम को एक रेलगाड़ी में लिंक कटने की घटना हुई, जिससे इंजन और डिब्बे अलग हो गए। डिब्बे तुंगा नदी पुल पर ही रुक गए, जिससे यात्रियों में भारी घबराहट फैल गई। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
तालगुप्पा – मैसूर ट्रेन जब तुंगा नदी के पुल पर पहुंची, तभी डिब्बों के बीच का लिंक टूट गया। पीछे के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए, जबकि इंजन कुछ मीटर आगे निकल गया था। घटना का पता चलते ही ट्रेन को रोका गया। इंजन को वापस लाकर डिब्बों से जोड़ा गया और ट्रेन फिर से रवाना हुई। इस वजह से ट्रेन करीब 45 मिनट देरी से चली।