गणेश उत्सव के दौरान फिर से शुरू होगा बस स्टैंडहुब्बल्ली के बसव वन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर।

फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए चार माह से बंद पड़ा केंद्रीय बस स्टैंड

हुब्बल्ली. शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर कार्य को तेजी देने के लिए पिछले चार महीनों से बंद पड़ा पुराना (केंद्रीय) बस स्टैंड गणेश उत्सव के दौरान फिर से संचालन शुरू करेगा।

बसव वन से पुराने कोर्ट सर्कल तक की 650 मीटर लंबी सडक़ को 20 अप्रेल से बंद किया गया है। इसके साथ ही पुराने बस स्टैंड को भी बंद कर बस संचालन रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने 19 अगस्त तक काम पूरा करने के निर्देश दिए थे, परन्तु बारिश के कारण थोड़ी देरी हुई, जिसके चलते 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया।

अधिकांश मुख्य कार्य पूरे होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गणेश उत्सव के समय सडक़ को यातायात के लिए खोलने का निर्णय लिया है।

त्योहार से पहले काम पूरा करने की कोशिश

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सतीश नागनूर ने बताया कि ज्यादातर खतरनाक कार्य लगभग समाप्त हो चुके हैं और पंद्रह दिनों में पूरे हो जाएंगे। चन्नम्मा सर्कल की कोर्ट रोड पर छह गर्डर लगना बाकी है। वहां पिलर का काम चल रहा है और कंक्रीट को सख्त होने में कम से कम दस दिन लगेंगे। 80 टन वजन का गर्डर लगाने से पहले यह आवश्यक है कि कंक्रीट पूरी तरह से सख्त हो जाए। त्योहार से पहले काम पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

अगले सप्ताह से सामग्री हटाने का कार्य शुरू

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मजदूर रात में भी काम कर रहे हैं। बसव वन, पुराना बस स्टैंड, चन्नम्मा सर्कल और कोर्ट रोड मार्ग पर पड़ी सामग्री को हटाकर यातायात के लिए रास्ता साफ किया जाएगा। अगले सप्ताह से सामग्री हटाने का कार्य शुरू होगा।

महीने के अंत में सडक़ को खोल दिया जाएगा

कोर्ट रोड पर अतिरिक्त पिलर बनने से दो पिलरों के बीच की दूरी कम हो गई है, जिससे गर्डर का आकार भी छोटा हुआ है। अतिरिक्त कार्य और बारिश के कारण समय सीमा बढ़ानी पड़ी। महीने के अंत में सडक़ को खोल दिया जाएगा।
महेश टेंगिनकाई, विधायक

कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगा

महीने के अंत में बंद सडक़ को जनता के लिए खोलकर पुराने बस स्टैंड का संचालन फिर शुरू किया जाएगा। अगले सप्ताह कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगा।
दिव्य प्रभु, जिलाधिकारी

त्योहार के बाद स्थानांतरित होगा थाना
फ्लाईओवर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में आने वाले उपनगर थाना भवन को 31 जुलाई तक स्थानांतरित करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग ने पुलिस विभाग को दिया था परन्तु पुलिस ने अधिक समय लेते हुए गणेश उत्सव के बाद आईटी पार्क में स्थानांतरित होने का निर्णय लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चूंकि गणेश उत्सव नजदीक है, ऐसे में आपात स्थिति में समस्या न हो, इसलिए त्योहार के बाद ही स्थानांतरण किया जाएगा। उपनगर और महिला थाना, यातायात नियंत्रण कक्ष, एसीपी, डीसीपी और आयुक्त का कार्यालय भी वहीं स्थानांतरित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *