
केंद्रीय मंत्री जोशी ने की सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
हुब्बल्ली. केंद्रीय संसदीय मामलात, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए। सभी मुसलमानों को एक ही नजरिए से नहीं देखना चाहिए। सभी मुसलमान बुरे हैं इस फैसले पर आना गलत है। किसी को भी ऐसी भावना विकसित नहीं करनी चाहिए।
जोशी धारवाड़ नुग्गिकेरी हनुमान मंदिर के पास श्रीराम सेना कार्यकर्ताओं की ओर से मुस्लिम व्यापारी की दुकान में की गई तोड़-फोड़ के बारे में शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहर्दा को खराब करने वालों तथा कानून के खिलाफ चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना अलग मुद्दा है। भारत में सभी को एकजुटता से रहने की जरूरत है। कंठरपंथी भड़काऊ बर्ताव करते हैं। लोकतंत्र की तर्ज पर संगठनों तथा सरकार का विरोध करना चाहिए। कानून हाथ में लेने के मुद्दे पर संयम बरतना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विधान परिषद सभापति बसवराज होरट्टी के भाजपा में शामिल होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में राज्य तथा राष्ट्रीय नेता फैसला लेंगे।