मेंगलूरु. धर्मस्थल गांव में हुए कथित अपराधों की लाशें दफनाने की जानकारी देने वाले और विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का कारण बने गवाह शिकायतकर्ता को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।
उडुपी में प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने कहा कि गवाह शिकायतकर्ता की गिरफ्तारी हुई है, यह सच है। बाकी जानकारी एसआईटी ही देगी।
उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच चल रही है। इस स्तर पर कोई भी अतिरिक्त जानकारी देना संभव नहीं है। सुजाता भट्ट मामले और गवाह शिकायतकर्ता के पीछे किसी जाल के आरोपों पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। अंतिम रिपोर्ट आने तक मैं कोई बयान नहीं दूंगा।
