मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
नवलगुंद. महदायी, कलसा-बंडूरी आंदोलनकारियों ने विधायक एन.एच. कोनरेड्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में बेंगलूरु में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से मुलाकात कर गोवा-तम्नार बिजली परियोजना को रोककर पुन: समीक्षा करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस परियोजना के लिए बेलगावी जिले के खानापुर तालुक के वन क्षेत्र का उपयोग करने के लिए राज्य वन्यजीव बोर्ड ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है, परन्तु अब तक केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से इस पर मंजूरी नहीं दी है। इसी बीच राज्य सरकार ने परियोजना शुरू करने के लिए टेंडर बुलाकर ठेकेदारों को कार्यादेश जारी कर दिया है।
आंदोलनकारियों ने कहा कि वन्यजीव बोर्ड की अनुमति आवश्यक है और इसके लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। साथ ही महदायी, कलसा-बंडूरी आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की भी मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नवलगुंद, अण्णिगेरी और हुब्बल्ली तालुकों की मलप्रभा बायां तट नहर आधुनिकीकरण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए ताकि अंतिम छोर के किसानों तक पानी पहुंच सके। लगातार बारिश से फसलें खराब हो गई हैं, इसलिए किसानों को मुआवजा दिया जाए। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए।
इस अवसर पर महदायी किसान आंदोलनकारी लोकनाथ हेबसूर, सिद्दू तेजी, वीरेश सोबरदमठ, रघुनाथ नडुविनमनी, फकीरगौड़ा वेंकनगौडर, रवी कंबली, गौड़प्पगौड़ा दोड्डमनी, बसन्ना ओलेकार, तिप्पन्ना साली, नागेश तुलसीगेरी, शिवानंद मठपति, सिद्दप्पा पूजार, वीरेन्ना हिरेमठ, शिवानंद चिक्कनरगुंद, देवप्पा गुडिसागर, बाशासाब अंसारी, रवी वड्डर, मंजुनाथ संगण्णवर, निंगप्पा बडिगेर सहित कई लोग उपस्थित थे।
