17 साल बाद लिया खून का बदला, सीतनूर गांव में सनसनी
कलबुर्गी। कलबुर्गी तालुक के सीतनूर गांव में रविवार सुबह खून से सनी सनसनीखेज वारदात सामने आई। 17 साल पहले अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने पिता के हत्यारे की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शिवराय मालीपाटील के तौर पर की गई है, जबकि आरोपी लक्ष्मीकांत है, जो गांव के निवासी नागेंद्र मांग का बेटा है।
2008 में हुई थी पहली हत्या
साल 2008 में अवैध संबंधों के विवाद को लेकर शिवराय ने नागेंद्र की हत्या कर दी थी। इस मामले में शिवराय को जेल भी हुई थी। सजा काटने के बाद वह गांव लौटकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था। लेकिन नागेंद्र का बेटा लक्ष्मीकांत अपने पिता की हत्या का बदला लेने की प्रतिज्ञा कर चुका था।
खेत से लौटते वक्त हमला
रविवार सुबह शिवराय खेत से वापस लौट रहा था। तभी घात लगाए बैठे लक्ष्मीकांत ने उस पर धारदार हथियार से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की खबर मिलते ही पुलिस आयुक्त डॉ. शरणप्पा ढगे, डीसीपी कनीका सिकरेवाल, प्रवीण नायक, एसीपी डी.जी. राजन्ना, पीआई मल्लिकार्जुन इक्कलकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
आरोपी फरार, तलाश जारी
फरहताबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फरार आरोपी लक्ष्मीकांत की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया है।