न्यायपालिका में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए सुधार जरूरी

उप लोकायुक्त ने वकीलों को दी सलाह

रायचूर। कर्नाटक के उप लोकायुक्त न्यायाधीश बी. वीरप्पा ने कहा कि वकीलों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास बरकरार रह सके।

वे शनिवार को रायचूर में आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे। यह कार्यक्रम कर्नाटक लोकायुक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

उप लोकायुक्त ने कहा कि देश की सुरक्षा के हित में हमें प्रेस और न्यायपालिका को मजबूत करना होगा। लोगों को वर्तमान विधायिका और कार्यपालिका प्रणाली पर भरोसा नहीं है, इसलिए वकीलों और पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

वकीलों और पत्रकारों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। प्रशासनिक सुधार में भागीदारी करनी चाहिए। वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग को प्राथमिकता देनी चाहिए। छात्रावासों, आंगनवाडियों और स्कूलों का निरीक्षण करना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों की कलम मजबूत होनी चाहिए और वकीलों को अध्ययनशील बनकर समाज के उत्थान में भूमिका निभानी चाहिए।

उप लोकायुक्त ने वकीलों और पत्रकारों से अपील की हमें ईमानदारी से जीना चाहिए, लोगों में प्रेम और विश्वास पैदा करना चाहिए और बिना किसी जाति या धर्म के भेदभाव के काम करना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मारुति एस. बागड़े, लोकायुक्त के वरिष्ठ अधिकारी और न्यायिक विभाग के कई न्यायाधीश मौजूद थे।

लोकायुक्त की कार्रवाई

पत्रकारों से बातचीत में न्यायाधीश बी. वीरप्पा ने कहा कि रायचूर में 29 और 30 अगस्त को दो दिनों में कुल 628 आवेदनों (503 नए और 125 लंबित) में से 171 मामलों का निपटारा किया गया। हाल ही के 2–3 दिनों में उन्होंने 24 स्थानों का औचक निरीक्षण किया और 18 स्वत: संज्ञान मामले दर्ज किए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *