हुब्बल्ली. कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स (केसीसीआई) की महिला विंग की ओर से शुक्रवार को संस्था के सभागार में महिला उद्यमी सम्मेलन अदिरा-2023 का आयोजन किया है। सम्मेलन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
रेणुका शुगर्स की अध्यक्ष और रवींद्र एनर्जी लिमिटेड की सह-संस्थापक डॉ. विद्या मुरकुंबी भाग लेंगी।
केसीसीआई में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केसीसीआई महिला विंग की अध्यक्ष अंजना बसनगौडर ने कहा कि नेक्टर फे्रश और नमन की संस्थापक छाया नंजप्पा, प्रगतिशील किसान कविता मिश्रा और वित्तीय योजनाकार किरण तेलंग सम्मेलन के संसाधन व्यक्तियों के रूप में भाग लेंगी।
उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली उत्तर कर्नाटक के उन तीन जनों को वाणिज्यिक महिला उद्यमी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न व्यवसायों में कार्यरत 10 महिला कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में विभिन्न उद्यमियों के 25 स्टॉल होंगे।
संवाददाता सम्मेलन में केसीसीआई के अध्यक्ष विनय जावली, संयुक्त सचिव शंकर कोलिवाड़, सम्मेलन आयोजन समिति की अध्यक्ष स्मिता महेश, उपाध्यक्ष श्रावणी पवार और स्टॉल समन्वयक तारामती पोल आदि उपस्थित थे।