सिरसी/कारवार. कारवार के राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के सुरंग मार्ग में मंगलवार तडक़े लगभग 2.30 बजे हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान पुत्तूर निवासी रंजीत विश्वनाथ नाइक के तौर पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि कार गोवा से अंकोला की ओर जा रही थी और ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठी, जिसके चलते दुर्घटना घटी। मामला कारवार ट्रैफिक थाने में दर्ज किया गया है और पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।