हुब्बल्ली. एमडब्ल्यूबी ग्रुप के संस्थापक एवं प्रख्यात उद्योगपति रमेश बाफणा के जन्मदिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली एलीट की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष अविनाश कुर्तकोटी एवं देवकी योगानंद ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उद्योगपति महेंद्र सिंघी, पारसमल जैन, समीर खान, रोटरी क्लब के सचिव अंबाप्रसाद मल्या, कोषाध्यक्ष वीरु उप्पिन तथा रोटेरियन अमित पवार, गुरुराज हुगार, मोहन घोडक़े, दीप्ति कुर्तकोटी और सुनील यड्रावी उपस्थित थे।
